पेट मे कीड़े होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कब्ज करने वाले भोजन , माँस और खट्टे मीठे भोजन खाने से और अत्यधिक करने से भी पेट मे कीड़े पद जाते हैं| जिसके कारण बुखार, पेट मे दर्द, जी मचलना , दस्त होना, चक्कर आना इत्यादि समस्या हो सकती है| पेट के अंदर कीड़े होने से बचना चाहिए, हल्का भोजन करना चाहिए ओर मिर्च मसालो से भरे हुए भोजन से बचना चाहिए | यदि पेट मे कीड़े पड गये हैं तो ये घरेलू नुस्खे अपनाए
टमाटर ओर नमक
टमाटर का प्रयोग खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ पेट के कीड़ों को नष्ट करने के लिए कर सकते हैं| रोजाना सुबह सुबह 15 दिन तक टमाटर मे नमक ओर काली मिर्च लगाकर खाए, पेट के कीड़े मर कर बाहर निकल जाएँगे . ध्यान दीजिए 3 साल से कम बच्चो को ना दें
हल्दी
हल्दी का काढ़ा बना कर पिलाए इससे जल्द आराम होगा
हींग
दो तीन रत्ती हींग को अजवायन और ग्वारपाठा के गूदे के साथ देने से पेट की कीडे खत्म हो जाते है।
नींम
नीम के पत्तों का सेवन करने से पेट की हर तरह की समस्या दूर हो जाती है।नींम के पत्ते ओर शहद को मिक्स करके खिलाए पेट के कीड़े मार जाएँगे | सुबह के वक्त इनका सेवन करना अधिक फायदेमंद होता है।
नीबू
नीबू के पत्तों का रस शहद में मिलाकर चाटने से पेट के कीडे नष्ट हो जाते है।
लहसुन की चटनी
पेट की समस्या दूर करने के साथ आंतों को पूरी तरह से साफ करने के लिए लहसुन का प्रयोग करें। अगर बच्चे या बड़े किसी को भी पेट में कीड़े हैं तो उसे लहसुन की चटनी खिलायें। लहसुन की चटनी बनाकर उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर सुबह-शाम खाने से पेट के कीड़े नष्ट होते हैं।
प्याज
प्याज का रस पिलाने से बालकों के पेट के कीडे खत्म हो जाते है।
अनार के छिलके
बच्चों और बड़ों दोनों में पेट के कीड़े हो जायें तो यह बहुत ही फायदेमंद उपचार है। अनार के छिलकों को सुखाकर इसका चूर्ण बना लीजिए। यह चूर्ण दिन में तीन बार एक-एक चम्मच लीजिए। कुछ दिनों तक इसका सेवन करने से पेट के कीड़े पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं।







0 comments:
Post a Comment