क्या आपकी नजर कमजोर है क्या आपको पास और दूर की वस्तुएं सामान्य लोगो की अपेक्षा आपको धुंधली दिखाई देती हैं और आप ऐसे प्राकर्तिक उपाय ढूंढ रहे हैं जिनसे आपको आँखें ठीक हो जाए वो भी बिना किसी परेशानी के. यदि आप चस्मा लगाते हैं वो भी उतर जाए. तो चलिए आज हम आपको बताये ऐसे ही कुछ घरेलु और सरल उपाय।
प्राकृतिक उपाय -1
एक छोटी कटोरी में एक चम्मच घी ले लीजिए और इसमें १० काली मिर्च का पाउडर बन कर मिलाएं और रोजाना इसे पिएं इससे आपकी आँखों की रौशनी लौट आएगी और धीरे धीरे आपका चस्मा भी उतर जाएगा
प्राकृतिक उपाय -2
आपको क्या करना है , आपको रोजाना गाजर , पलक और सिर्फ आवंला का मिक्स जूस पीना है. सुबह खाली पेट और शाम को खाना खाने के बाद लेना है। आपको कम से कम ये प्रयोग तीन महीने तक करना है. आप देखेंगे की ये आपके लिए बहुत लाभकारी होगा
प्राकृतिक उपाय -3
रोजाना रात को सोने से पहले पैरो के तलवो में मालिश कीजिए इस से आपकी अाँखों की रौशनी तेज हो जाएगी
प्राकृतिक उपाय -4
एक छोटी कटोरी में एक चम्मच सौंफ लीजये उसमे एक चम्मच मिसरी और ५-६ बादाम मिला लीजिए और इसे पीस कर इसका पाउडर बना लीजये। रात को सोने से पहले एक चम्मच गरम दूध में मिला कर इसका सेवन करें। इससे नेत्र ज्योति तो बढ़ती ही है साथ ही लगा हुआ चस्मा भी उतर जाता है
अगर आपको इस घेरलू उपचार से फायदा मिल रहा है तो आप अपने experience हमारे साथ शेयर कर सकते हैं ओर अगर आपके पास भी ऐसे ही कुछ घेरलू उपचार ओर नुस्खे हैं तो वो भी शेयर कीजिये हम उसको अपने ब्लॉग में प्रकाशित करेंगे
धन्यवाद







0 comments:
Post a Comment