पाठको आज में
आपको खांसी के
बारे में कुछ
बताना चाहती हूँ
। आप लोग
सोचते होंगे की
खांसी एक आम
बीमारी है ये
तो कभी भी
किसी को भी
हो सकती है। लकिन
आपने खांसी को
नज़र अंदाज़ किया
और उसका उपचार
सही समय पर
नहीं किया तो
ये खांसी कई
प्रकार के रोग
उत्पन कर देती
है। इसलिए खांसी कैसी भी
हो सामन्य या
गम्भीर उसका उपचार
तुरंत करना चाहहए।
सबसे पहले हम
जानते हैं की
खांसी क्यों होती
है इसके कई
कारण भी हो
सकते हैं। यदिं आप
कहीं गए हैं
और रास्ते में
कुछ ठंडा खा
पी लिया। इसकी वजह
से भी आपको
खांसी हो सकती
है।
ठन्डे मौसम में
आपको ठण्ड लगने
पर जो cough उत्पन
होता है उसके
निकालने के लिए
खांसी हो जाती
है। इस
प्रकार की खांसी
दो चार दिन
में बंद ही
जाती है।
जब हमे खांसी
होती है तो
हमें क्या करना
चाहिए। खांसी
बच्चों से लेकर
बुढो तक किसी
को भी हो
सकती है इसलिए
घर में आयुर्वेद
की दवाइयां रखनी
चाहिए
इसलिए आज में
आपको खांसी से
जुड़े नुस्के बताऊंगी
अगर आप ये
घर पर ही
कर लेती हैं
तो आपको डॉक्टर
के पास जाने
की कोई जरूरत
नहीं पड़ेगी।
आपके सीने में
जो cough उत्पन
हुआ है वो
निकल जाए तो
आपकी खांसी मिट
जाएगी इसके लिए
ये भी जानना
जरूरी है की
खांसी के समय
क्या क्या नहीं
खाना चाहिए जिससे
से cough आसानी से निकल
जाए। खांसी के
समय आपको ठंडी
चीज़े नहीं खानी
चाहिए
सीताफल चूर्ण को आप
शहद के साथ दो दिन तक लीजिए आपकी खांसी जल्दी ठीक हो जाएगी
यदि आपने खांसी का
उपचार नहीं क्या और आप सोचते हैं की खांसी अपने आप ठीक हो जाएगी तो आप गलत सोचते हैं
अगर आप इसे नजरअंदाज करते रहते हैं तो ये खांसी आपको सांस की समस्या उत्पन कर देगी यानि
की अस्थमा







0 comments:
Post a Comment