आपके खूबसूरत हाथो पर अगर अनचाहे बाल हो तो कितना बुरा लगता है और ये अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप पता नहीं क्या क्या नहीं करते है. आप ब्यूटी पारलर जाती है और एक अच्छा खासा पैसा खर्च हो जाता है अगर में आपको घर पर ही वेक्सकिंग करना सिखा देती हूँ तो कैसा रहेगा दोस्तों। तो चलिए आज में आपको घर पर ही वैक्सिंग करना बताती हूँ।
वैक्सिंग करने से पर अनचाहे बालों से छुटकारा तो पाएंगे ही साथ ही कोमल तवचा भी मिलेगी।
सबसे पहले आप अपने हाथो से पसीना, आयल , और डस्ट हटाने के लिए इन्हे ठन्डे पानी से अच्छी तरह साफ़ कर लीजिए और पोछ लीजिए। अब अपने हाथो पर हल्का सा टेलकम पाउडर लगाएं जिससे आपके बाल आसानी से दिखे। वेक्स लगाने से पहले उससे चेक कर ले ताकि आपकी स्किन ना जले। अब वेक्स नाइफ से स्किन पर वेक्स लगाएं। ध्यान रखिये जिस तरफ आपके स्किन के बाल हों उसी डायरेक्शन में वेक्स अप्लाई करे। वर्ना आपको दर्द ज़ायदा होगा। अब हाथो पर स्ट्रिप लगा कर उससे रब कीजिये और फिर झटके से छुड़ाइये। इस तरह से जहां आपको वेक्स करना है वहाँ प्रयोग कीजिये।
वेक्स करने के बाद आप कोल्ड क्रीम से मसाज क्रीम से हलके हाथो से वेक्स की हुई जगह पर मसाज कीजिये इसके बाद गीले साफ़ कपडे से हाथो को क्लीन करें।
वेक्स अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें जैसे :-
वेक्स अप्लाई करने से पहले वेक्स का temperature जरूर चेक करें ताकि स्किन ना जले
एक्स्ट्रा loose और सेंसटिव स्किन पर वेक्स का प्रयोग ना करें
वेक्स महीने में काम से काम एक बार करें







0 comments:
Post a Comment