Monday, 4 April 2016

चेहरे के लिए बादाम का इस्तेमाल कैसे करें

आज की भाग दौड़ की ज़िन्दगी में लोग अपने शारीर का ध्यान नहीं रखते हैं।  हर जगह धुंआ, मिटटी इत्यादि की वजह से आपके चेहरे की रौनक कहीं गायब सी हो जाती है। धुल मिटटी  प्रदूषण की वजह से आपका चेहरा ऑयली,खराब सा हो जाता है।  तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और फेस पैक बनाना सिखाएंगे जिसके इस्तेमाल से आप का चहेरा बेदाग़ और खूबसूरत लगने लगेगा। में आज आपको बादाम से बने कुछ फेसपैक बनाना सिखाएंगे। क्यूंकि बादाम के अंदर मौजूद विटामिन्स और न्यूट्रिएंट्स  आपकी सुंदरता के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं 

प्रयोग :- 1

बादाम में मौजूद विटामिन इ त्वचा की देखभाल करता है और साथ ही चेहरे को मुलायम और खूबसूरत  बनाता है। बादाम से स्क्रब बनाने के लिए सात - आठ बादाम पीस कर उसका पाउडर बन लीजिए।  और उसमे दो चम्मच दूध मिला कर उसका पेस्ट बना लीजिए।  और आधे घटे के लिए उसे गाढ़ा होने के लिए छोड़ दीजिये। इस स्क्रब को हलके हाथो से अपने चेहरे पर spread करते हुए लगा लीजिए।  दस से पंद्रह मिनट तक लगे रहने के बाद इसे ठन्डे पानी से धो लीजिए 

इस स्क्रब को लगातार प्रयोग करने से आपकी खोई हुई चेहरे की रौनक लौटने लगती है और एक बार फिर से खूबसूरत दिखने लगते हैं। 

प्रयोग :- 2

बादाम में मौजूद पोषक तत्व चेहरे की देखभाल करने के लिए बहुत सहायक होते है। आप 7-8 बादाम ले लीजिए , एक गुलाब की पत्तियां , एक चम्मच चिरोंजी,  1/4 पिसा हुआ जायफल ले लीजिए और आधा कप दूध दाल कर रात को भिगों दें। सुबह इसको मिक्सी में पीस कर इसका पेस्ट बना लीजिए। इसे चेहरे पर लगा कर २० मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर ठन्डे पानी से धो लीजिए ऐसा हफ्ते में २ से ३ बार करने से चेहरे के दाग धब्बे मिट जाते हैं और चेहरा मुलायम और सुन्दर हो जाता है 

0 comments:

Post a Comment