This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Friday, 29 April 2016

Tarbooz khane ke fayde | तरबूज के फायदे

हेलो दोस्तों 
आज में आपको तरबूज खाने से होने वाले फायदे बताउंगी. तरबूज गर्मी में होने वाला एक बेहद ही स्वादिष्ट फल है जिसमे लगभग 95 प्रतिशत पानी होता है।  इसमें सिर्फ पानी ही नहीं कई तरह की औषधीय गुण भी पाये जाते हैं।  तरबूज में विटामिन A  और विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है।  इसलिए ये स्वास्थय के लिए बेहद फायदेमंद है। आज हम तमाम तरह की बीमारियों को दूर करने के लिए तरबूज कैसे प्रयोग में लाये वो जानेंगे। 
.
हीटस्ट्रोक और डिहाइड्रेशन में बचाव :- 

तरबूज तपती गर्मी में हीटस्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए जाना जाता है। .तरबूज के इस विशेष गुण का लाभ लेने के लिए इसका सलाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप तरबूज के बीज निकाल कर छोटे छोटे टुकड़ो में काट लीजिए , तरबूज की ही मात्रा में खीरे के छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिए , इनमे दो चम्मच कटा हुआ हरा पुदीना ले लीजिए , और दो चम्मच ताज बारीक कटा हुआ हरा धनिया मिलाइये।  अब इसमें स्वादानुसार नमक, कालीमिर्च और निम्बू का रस मिलाइये।  इस सालाद को रोजाना खाने से हीटस्ट्रोक और डिहाइड्रेशन नहीं होता। अगर पहले से ही किसी को हेैस्ट्रोए और डिहाइड्रेशन है तो वो भी ठीक हो जाता है।          


एसीडिटी में फायदेमंद :- 

तरबूज में विटामिन के साथ साथ एमिनो एसिड भी होता है जो एसीडिटी के लिए लाभकारी होता है।  अगर किसी को एसीडिटी है तो एक गिलास के तरबूज के रस में आधा  चम्मच जीरा पाउडर मिलाकर गर्मी के मौसम में रोजाना पीना चाहिए। ऐसा करने से एसीडिटी का रोग जल्दी ही ठीक हो जाता है 


वजन नियंत्रित करने के लिए , कब्ज़ रोग दूर करने के लिए , ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए तरबूज का उपयोग कर सकते हैं। 

तरबूज शारीर के अंदर विषेलो ततवो को बहार निकाल कर शारीर की क्लीजिंग करता है।  इसके अंदर मौजूद औषधीय गुण पेट के कैंसर , हृदय रोगों और मधुमेह से बचाव करते हैं।  साथ साथ इसके अंदर मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है।  तो एमिनो एसिड वजन को  नियंत्रित रखता है। तरबूज के ये सारे लाभ लेने के लिए आप इसका बढ़िया सूप भी बन सकते हैं। 
इसके लिए तरबूज के बीज निकालकर, और एक बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ पुदीना की पत्तियां लीजिए, दो बड़े चम्मच निम्बू कर रस मिला लीजिए , और एक छोटा चम्मच अदरक का रस मिला कर मिक्सी में blend  कर लीजिए।  आपके लिए बेहद लाभकारी और स्वादिष्ट तरबूज का सूप तैयार है। इसे आप ठंडा करने के लिए बर्फ की आइस क्यूब भी डाल सकते हैं।  इससे रोजाना पीने से वजन नियंत्रित रहता है , कब्ज़ दूर होता है , मधुमेह में लाभकारी रहता है और ब्लॉड्ड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।  

  
रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने में फायदेमंद :- 

तरबूज के अंदर विटामिन C  रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाता है। तरबूज को अन्य फलों के साथ मिलाकर सलाद बनाकर खाने से अन्य तरह के रोगों सी भी दूर रहा जा सकता है।  सलाद बनाने क लिए आप एक तरबूज , आधा कप अच्छा पका हुआ हरा अंगूर , आधा कप काल अंगूर, आधा कप बीज निकला हुआ संतरा मिला लीजिए।  और इन्हे मिला लीजिए , स्वाद के लिए इसमें आप काला नमक और निम्बू भी मिला सकते हैं। इस सलाद को रोजाना खाने से इनमे मौजूद विटामिन C  आपकी रोग प्रतिरोधक छमता को बहुत मजूत करता है है।  और कई तरह की बीमारियों से बचाए रखता है। किडनी से ग्रस्त मरीजों को ये सलाद कम मात्रा में खाना चहिये क्यूंकि इसमें पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है। .                          

Sunday, 24 April 2016

Khaansi ka illaj | खांसी का इलाज


पाठको आज में आपको खांसी के बारे में कुछ बताना चाहती हूँ आप लोग सोचते होंगे की खांसी एक आम बीमारी है ये तो कभी भी किसी को भी हो सकती है।  लकिन आपने खांसी को नज़र अंदाज़ किया और उसका उपचार सही समय पर नहीं किया तो ये खांसी कई प्रकार के रोग उत्पन कर देती है। इसलिए  खांसी कैसी भी हो सामन्य या गम्भीर उसका उपचार तुरंत करना चाहहए। 

सबसे पहले हम जानते हैं की खांसी क्यों होती है इसके कई कारण भी हो सकते हैं।  यदिं आप कहीं गए हैं और रास्ते में कुछ ठंडा खा पी लिया।  इसकी वजह से भी आपको खांसी हो सकती है।

ठन्डे मौसम में आपको ठण्ड लगने पर जो cough उत्पन होता है उसके निकालने के लिए खांसी हो जाती है।  इस प्रकार की खांसी दो चार दिन में बंद ही जाती है।

जब हमे खांसी होती है तो हमें क्या करना चाहिए।  खांसी बच्चों से लेकर बुढो तक किसी को भी हो सकती है इसलिए घर में आयुर्वेद की दवाइयां रखनी चाहिए
इसलिए आज में आपको खांसी से जुड़े नुस्के बताऊंगी अगर आप ये घर पर ही कर लेती हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

आपके सीने में जो cough  उत्पन हुआ है वो निकल जाए तो आपकी खांसी मिट जाएगी इसके लिए ये भी जानना जरूरी है की खांसी के समय क्या क्या नहीं खाना चाहिए जिससे से cough आसानी से निकल जाए। खांसी के समय आपको ठंडी चीज़े नहीं खानी चाहिए
सीताफल चूर्ण को आप शहद के साथ दो दिन तक लीजिए आपकी खांसी जल्दी ठीक हो जाएगी

यदि आपने खांसी का उपचार नहीं क्या और आप सोचते हैं की खांसी अपने आप ठीक हो जाएगी तो आप गलत सोचते हैं अगर आप इसे नजरअंदाज करते रहते हैं  तो  ये खांसी आपको सांस की समस्या उत्पन कर देगी यानि की अस्थमा

Sunday, 10 April 2016

Ghar par waxing kaise karein |घर पर वैक्सिंग कैसे करें

आपके खूबसूरत हाथो  पर अगर अनचाहे बाल हो तो कितना बुरा लगता है और ये अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप पता नहीं क्या क्या  नहीं करते है. आप ब्यूटी पारलर जाती है और एक अच्छा खासा पैसा खर्च हो जाता है अगर में आपको घर पर ही वेक्सकिंग करना सिखा देती हूँ तो कैसा रहेगा दोस्तों। तो चलिए आज में आपको घर पर ही वैक्सिंग करना बताती हूँ। 


वैक्सिंग करने से पर अनचाहे बालों से छुटकारा तो पाएंगे ही साथ ही कोमल तवचा भी  मिलेगी।  

सबसे पहले आप अपने हाथो से पसीना, आयल , और डस्ट हटाने के लिए इन्हे ठन्डे पानी से अच्छी तरह साफ़ कर लीजिए और पोछ लीजिए।  अब अपने हाथो पर हल्का सा टेलकम पाउडर लगाएं जिससे आपके बाल आसानी से दिखे। वेक्स लगाने से पहले उससे चेक कर ले ताकि आपकी स्किन ना जले।  अब वेक्स नाइफ से स्किन पर वेक्स लगाएं।  ध्यान रखिये जिस तरफ आपके स्किन के बाल हों  उसी डायरेक्शन में वेक्स अप्लाई करे। वर्ना आपको दर्द ज़ायदा होगा। अब हाथो पर स्ट्रिप लगा कर उससे रब कीजिये और फिर झटके से छुड़ाइये।  इस तरह से जहां आपको वेक्स करना है वहाँ प्रयोग कीजिये।  
वेक्स करने के बाद आप कोल्ड क्रीम से मसाज क्रीम से हलके हाथो से वेक्स की हुई जगह पर मसाज कीजिये इसके बाद गीले साफ़ कपडे से हाथो को क्लीन करें। 

वेक्स अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें जैसे :-

वेक्स अप्लाई करने से पहले वेक्स का temperature जरूर चेक करें ताकि स्किन ना जले 

एक्स्ट्रा loose और सेंसटिव स्किन पर वेक्स का प्रयोग ना करें 

वेक्स महीने में काम से काम एक बार करें   







Monday, 4 April 2016

चेहरे के लिए बादाम का इस्तेमाल कैसे करें

आज की भाग दौड़ की ज़िन्दगी में लोग अपने शारीर का ध्यान नहीं रखते हैं।  हर जगह धुंआ, मिटटी इत्यादि की वजह से आपके चेहरे की रौनक कहीं गायब सी हो जाती है। धुल मिटटी  प्रदूषण की वजह से आपका चेहरा ऑयली,खराब सा हो जाता है।  तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और फेस पैक बनाना सिखाएंगे जिसके इस्तेमाल से आप का चहेरा बेदाग़ और खूबसूरत लगने लगेगा। में आज आपको बादाम से बने कुछ फेसपैक बनाना सिखाएंगे। क्यूंकि बादाम के अंदर मौजूद विटामिन्स और न्यूट्रिएंट्स  आपकी सुंदरता के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं 

प्रयोग :- 1

बादाम में मौजूद विटामिन इ त्वचा की देखभाल करता है और साथ ही चेहरे को मुलायम और खूबसूरत  बनाता है। बादाम से स्क्रब बनाने के लिए सात - आठ बादाम पीस कर उसका पाउडर बन लीजिए।  और उसमे दो चम्मच दूध मिला कर उसका पेस्ट बना लीजिए।  और आधे घटे के लिए उसे गाढ़ा होने के लिए छोड़ दीजिये। इस स्क्रब को हलके हाथो से अपने चेहरे पर spread करते हुए लगा लीजिए।  दस से पंद्रह मिनट तक लगे रहने के बाद इसे ठन्डे पानी से धो लीजिए 

इस स्क्रब को लगातार प्रयोग करने से आपकी खोई हुई चेहरे की रौनक लौटने लगती है और एक बार फिर से खूबसूरत दिखने लगते हैं। 

प्रयोग :- 2

बादाम में मौजूद पोषक तत्व चेहरे की देखभाल करने के लिए बहुत सहायक होते है। आप 7-8 बादाम ले लीजिए , एक गुलाब की पत्तियां , एक चम्मच चिरोंजी,  1/4 पिसा हुआ जायफल ले लीजिए और आधा कप दूध दाल कर रात को भिगों दें। सुबह इसको मिक्सी में पीस कर इसका पेस्ट बना लीजिए। इसे चेहरे पर लगा कर २० मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर ठन्डे पानी से धो लीजिए ऐसा हफ्ते में २ से ३ बार करने से चेहरे के दाग धब्बे मिट जाते हैं और चेहरा मुलायम और सुन्दर हो जाता है 

Sunday, 3 April 2016

Healthy Drink to Control Fever Cough Cold and Infection | बुखार को रोकने के लिए घर का बना स्वास्थ्यवर्धक पेय

अक्सर आपने देखा होगा की कुछ लोग महीने दो महीने में बीमार पड़ते रहते हैं इसका कारण होता है  तमाम तरह के बैक्टीरिया , वायरस आप पर अटैक करते रहते हैं जिसके कारण आपको कभी सर्दी, खांसी या जुकाम हो जाया करता है।  तो आज में आपको एक ऐसे काढ़े बनाना सिखाऊंगी जिससे आप इन वायरस से आसानी से लड़ सके और आप हमेशा स्वस्थ रहे।  तो चलिए इसको बनाना शुरू करते हैं फिर बताउंगी ये इस्तेमाल कैसे करना है 



आप दो चम्मच हल्दी पाउडर लें, एक चम्मच दाल चीनी पाउडर ,एक चम्मच सौंठ का पाउडर ले लीजिए , आधा चम्मच लौंग का पाउडर  और एक चम्मच लेंगे छोटी इलायची का पाउडर , अगर आपके पास ये साड़ी चीज़े पाउडर रूप नहीं है तो आप इन्हे मिक्सी में पीस कर बन लीजिए।  अब हमें क्या करना है।  एक लीटर पानी में इन चीज़ो को मिला लीजिए और इससे लगभग दस मिनट तक  धींची आंच में गरम करना है।  ठंडा होने पर आप इसे छान लीजिए लीजिए आपका काढ़ा तैयार हो गया है 

इसका इस्तेमाल कैसे करना है आप एक कप में इसको लीजिए और हल्का गुनगुना करके इसका सेवन करें।  पीने में ये थोड़ा कड़वा जरूर होता है पर आप इसमें एक चम्मच शहद मिला कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  आप इसे हफ्ते में दो बार प्रयोग में ला सकते हैं या कभी आपको इन्फेक्शन हो जाए तब भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।  

आप देखेंगे की आपने अपनी बिमारी या सर्दी खांसी जुकाम से आसानी से लड़ पाएंगे और आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे। मेरी  तो कामना हमेशा ये रहेगी आप हमेशा स्वस्थ रहे और मेरे ब्लॉग पर आएं और अपने मित्रो को भी बताएँ 

धन्यावाद 

Friday, 1 April 2016

aankho ki roshni badane ka tarika,आँखों की रौशनी तेज करने के उपाय

क्या आपकी नजर कमजोर है क्या आपको पास और दूर की वस्तुएं सामान्य लोगो की अपेक्षा आपको धुंधली दिखाई देती हैं  और आप ऐसे प्राकर्तिक उपाय ढूंढ रहे हैं जिनसे आपको आँखें ठीक हो जाए वो भी बिना किसी परेशानी के. यदि आप चस्मा लगाते हैं वो भी उतर जाए. तो चलिए आज हम आपको बताये ऐसे ही कुछ घरेलु और सरल उपाय।


प्राकृतिक उपाय -1
एक छोटी कटोरी में एक चम्मच घी ले लीजिए और इसमें १० काली मिर्च का पाउडर बन कर मिलाएं  और रोजाना इसे पिएं  इससे आपकी आँखों की रौशनी लौट आएगी और धीरे धीरे आपका चस्मा भी उतर जाएगा

प्राकृतिक उपाय -2
आपको क्या करना है , आपको रोजाना गाजर , पलक और सिर्फ आवंला का मिक्स जूस पीना है. सुबह खाली पेट और शाम को खाना खाने के बाद लेना है।  आपको कम से कम ये प्रयोग तीन महीने तक करना है. आप देखेंगे की ये आपके लिए बहुत लाभकारी होगा

प्राकृतिक उपाय -3
रोजाना रात को सोने से पहले पैरो के तलवो में मालिश कीजिए इस से आपकी अाँखों की रौशनी तेज हो जाएगी

प्राकृतिक उपाय -4
एक छोटी कटोरी में एक चम्मच सौंफ लीजये उसमे एक चम्मच मिसरी और ५-६ बादाम मिला लीजिए  और इसे पीस कर इसका पाउडर बना लीजये। रात को सोने से पहले एक चम्मच गरम दूध में मिला कर इसका सेवन करें।  इससे नेत्र ज्योति तो बढ़ती ही है साथ ही लगा हुआ चस्मा भी उतर जाता है

अगर आपको इस घेरलू उपचार से फायदा मिल रहा है तो आप अपने experience हमारे साथ शेयर कर सकते हैं ओर अगर आपके पास भी ऐसे ही कुछ घेरलू उपचार ओर नुस्खे हैं तो वो भी शेयर कीजिये हम उसको अपने ब्लॉग में प्रकाशित करेंगे
धन्यवाद 

kabz ka gharelu ilaj,कब्ज के घरेलू उपचार

आज के युग में खान पान की गलत आदतों के कारण कब्ज़ का रोग हर किसी के लिए सामान्य हो गया है।  ये रोग तो कष्टकारक तो है ही साथ ही अन्य रोगों को भी बढ़ाता है।  जायदातर रोग पेट की खराबी के कारण ही जन्म लेते हैं।  पर आप घबराइए जितना गम्भीर ये रोग है उतना ही आसान इसका उपाय।  तो आइये इस रोग से छुटकारा पाने के लिए जानते हैं कुछ घरेलु उपाय



प्राकृतिक घरेलु उपचार -1
चार चम्मच ग्वारपाठे का रास लीजिए , इसमें एक चम्मच निम्बू का रास मिला लीजिए , आधा चम्मच अदरक का रास और स्वादानुसार काला नमक मिला लीजिए।  इसे रोजाना सुबह खाली पेट पीने से सालों पुराना कब्ज़ भी ठीक हो जाता है

प्राकृतिक घरेलु उपचार -2
एक ग्लास गरम दूध ले लीजिए और एक चम्मच सफ़ेद तिल लीजिए और इस तिल को हलकी आंच पर भून लीजिए  इस तिल को दूध में मिला लीजिए। और एक चम्मच गाय का घी ले लीजिए उसको भी दूध में मिला लीजिए।  अगर गाय का घी न मिले तो  आप भैंस का भी घी उपयोग कर सकते हैं पर में आपको कहूँगी आप गाय का ही घी लीजिये। रात को सोने से पहले ठीक सोने से पहले इस दूध को पी  लीजिए आप देखेंगे ये उपाय बहुत ही कारगर और लाभदायी होगा।

प्राकृतिक घरेलु उपचार -3
एक चम्मच अजवाइन पाउडर ले लीजिए इसमें एक चुटकी हींग और दो चुटकी नमक मिला लीजिए।  इसे रोजाना सुबह खाली पेट पानी के साथ फांकी लेने से आपको कब्ज़ के रोग में आराम मिलेगा


प्राकृतिक घरेलु उपचार 4


एक चम्मच अदरक का पाउडर या सौंठ पाउडर ले लीजिए , एक चम्मच इलायची के दाने, दो टुकड़े दालचीनी और एक चम्मच जीरा मिला कर मिक्सी में पीस लीजिए।  रोजाना सुबह  आधा चम्मच इस चूर्ण को  हलके गरम पानी के साथ लेना चाहिए। इससे जल्दी ही कब्ज़ का रोग ठीक हो जाता है

motapa kaise kaam kare,मोटापे के लिए प्राकृतिक घेरलू उपचार

मोटापे का रोग पूरी दुनिया मे तेज़ी से फैल चुका है।
इस रोग से घेरलू उपचारो की सहायता से छुटकारा पाया जा सकता है इसलिए आज मे आपको बता रही हूँ वजन घटाने के लिए सरल घेरलू उपचार।



मोटापे के लिए प्राकृतिक घेरलू उपचार -1

एक कप पानी लीजिए, इसमे दो चम्मच तुलसी का रस ओर एक चम्मच शहद मिला लीजिए इससे रोजाना दिन मे दो बार पीना चाहिए । इस से वजन घटने लगता है ओर मोटापे का रोग जल्दी ही ठीक हो जाता है।

मोटापे के लिए प्राकृतिक घेरलू उपचार -2

मोटापा घटाने के लिए मेवे भी बहुत लाभकारी हैं इसके लिए एक चम्मच इलायची के दाने , 10-10 ग्राम बादाम, सूखा नारियल का बुरादा ,मिसरी और धनिए के बीज मिलाकर पीसकर पाउडर बना लीजिए। इस पाउडर की दो दो चम्मच पानी के साथ सुबह शाम लेनी चाहिए। इससे मोटापा बहुत ही जल्दी कम हो जाता है।

मोटापे के लिए प्राकृतिक घेरलू उपचार -3

10 ग्राम ग्वारपाठे का गुदा लीजिए,इसमे 6 मिलीग्राम अदरक का रस ओर दो चम्मच शहद मिला लीजिए, इसे रोजाना सुबह खाली पेट लेने से जल्दी ही मोटापा कम हो जाता है

til hatane ke gharelu nuskhe in hindi, तिल हटाने के घेरलू उपचार

चेहरे पर तिल होना आम बात है पर जगह जगह तिल होने से ये आपकी खूबसूरती को बिगड़ सकते हैं| तिल कई आकर के हो सकते हैं ओर ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं. अगर आपके भी किसी हिस्से पर तिल निकाल गए हैं ओर वो आपको बुरे लगते हैं तो में आपको कुछ घेरलू उपचार बता रही हूँ जिनसे आपको फाय्दा होगा


प्राकृतिक घेरलू उपचार 1

आधा चम्मच बेकिंग सोडा लीजिए ओर इसमे थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बन लिजिये. साथ ही दो बूँद castor oil भी इसमे मिला लिजिये| इस पेस्ट को तिल (mole) पर लगा कर दो घंटे के लिए छोड़ दीजिये | दो घंटे बाद गर्म पानी से धो लीजिए. ऐसा रोजाना करने से धीरे धीरे तिल हटने लग जाता है

प्राकृतिक घेरलू उपचार 2

ग्वारपाठे का गुदा निकाल लीजिए ओर इसे रुई में रखकर तिल पर लगा लीजिए| 3-4 घंटे बाद इससे निकाल दीजिये| ऐसा  रोजाना  कुछ महीने तक करने से धीरे धीरे तिल गायब होने लगते हैं|

प्राकृतिक घेरलू उपचार 3

धनिया कि पत्ति का पेस्ट बना लीजिए ओर आधे घंटे बाद इसे ठंडे पानी से धो लीजिए ऐसा दिन में दो बार करने से आप देखेंगे कि आपके तिल धीरे धीरे हटने लगा है | 

प्राकृतिक घेरलू उपचार 4

लहसुन का पेस्ट  बना लीजिए ओर रात को सोने से पहले तिल वाले स्थान पर लगाएँ पेस्ट लगाने के बाद उस स्थान पर टेप लगाकर छोड़  दें | सुबह उठ कर हल्के गर्म पानी से धो लें | कुछ दिनों तक यह प्रक्रिया करने से चेहरे के तिल निकाल जाते हैं|


अगर आपको इस घेरलू उपचार से फायदा मिल रहा है तो आप अपने experience हमारे साथ शेयर कर सकते हैं ओर अगर आपके पास भी ऐसे ही कुछ घेरलू उपचार ओर नुस्खे हैं तो वो भी शेयर कीजिये हम उसको अपने ब्लॉग में प्रकाशित करेंगे 
धन्यवाद 

pet me kide ka ilaj, पेट के कीडों का घरेलू उपचार

पेट मे कीड़े होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कब्ज करने वाले भोजन , माँस और खट्टे मीठे भोजन खाने से और अत्यधिक करने से भी पेट मे कीड़े पद जाते हैं| जिसके कारण बुखार, पेट मे दर्द, जी मचलना , दस्त होना, चक्कर आना इत्यादि समस्या हो सकती है| पेट के अंदर कीड़े होने से बचना चाहिए, हल्का भोजन करना चाहिए ओर मिर्च मसालो से भरे हुए भोजन से बचना चाहिए | यदि पेट मे कीड़े पड गये हैं तो ये घरेलू नुस्खे अपनाए 



टमाटर ओर नमक
टमाटर का प्रयोग खाने का स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ पेट के कीड़ों को नष्‍ट करने के लिए कर सकते हैं| रोजाना सुबह सुबह 15 दिन तक टमाटर मे नमक ओर काली मिर्च लगाकर खाए, पेट के कीड़े मर कर बाहर निकल जाएँगे . ध्यान दीजिए 3 साल से कम बच्चो को ना दें 

 हल्दी
हल्दी का काढ़ा बना कर पिलाए इससे जल्द आराम होगा 

हींग 
दो तीन रत्ती हींग को अजवायन और ग्वारपाठा के गूदे के साथ देने से पेट की कीडे खत्म हो जाते है।

नींम 
नीम के पत्‍तों का सेवन करने से पेट की हर तरह की समस्‍या दूर हो जाती है।नींम के पत्ते ओर शहद को मिक्स करके खिलाए पेट के कीड़े मार जाएँगे | सुबह के वक्‍त इनका सेवन करना अधिक फायदेमंद होता है।

नीबू 
नीबू के पत्तों का रस शहद में मिलाकर चाटने से पेट के कीडे नष्ट हो जाते है।

लहसुन की चटनी
पेट की समस्‍या दूर करने के साथ आंतों को पूरी तरह से साफ करने के लिए लहसुन का प्रयोग करें। अगर बच्‍चे या बड़े किसी को भी पेट में कीड़े हैं तो उसे लहसुन की चटनी खिलायें। लहसुन की चटनी बनाकर उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर सुबह-शाम खाने से पेट के कीड़े नष्ट होते हैं। 

प्याज
प्याज का रस पिलाने से बालकों के पेट के कीडे खत्म हो जाते है। 

अनार के छिलके
बच्‍चों और बड़ों दोनों में पेट के कीड़े हो जायें तो यह बहुत ही फायदेमंद उपचार है। अनार के छिलकों को सुखाकर इसका चूर्ण बना लीजिए। यह चूर्ण दिन में तीन बार एक-एक चम्मच लीजिए। कुछ दिनों तक इसका सेवन करने से पेट के कीड़े पूरी तरह से नष्‍ट हो जाते हैं।